वैसे तो आगरा नगरी में युवाओं के लिए क्रिकेट और कब्बड्डी खेल प्रतियोगता होती रहती है लेकिन इस बार आगरा की तहसील फतेहाबाद में वॉलीबाल का विशाल टूर्नामेंट हो रहा है | टूर्नामेंट की सारी जानकारी नीचे दी गयी हैं –

कहाँ और कब हो रहा है टूर्नामेंट –
धाकड़ा वॉलीबॉल विशाल टूर्नामेंट के नाम से होने वाली ये प्रतियोगिता 07 फरवरी 2025 से आगरा की तहसील फतेहाबाद में होगी जिसका पता नीचे दिया गया है –
पता –गढ़ी दरियाब , जनता इंटर कॉलेज के पास , फतेहाबाद , आगरा
किस बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पास कितना महंगा घर है
फतेहाबाद का युवा आया आगे –
फतेहाबाद का युवा संघठन इस प्रतियोगिता के लिए जोरों शोरों से भाग ले रहा है , विशेष बात ये है कि फतेहाबाद के एक युवा ,गौरव गुर्जर ( समीक्षा अधिकारी ) ,ने इसकी पहल की है |
क्या है प्रक्रिया –
वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए एंट्री फीस मात्र 100 रूपये रखी गयी है , संपर्क करने के लिए टीम इन मोबाइल नंबर पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं
संपर्क सूत्र –9084425819 / 8384888411 / 8630142455 / 9258903426
क्या है प्राइज मनी ( पुरस्कार ) –
टूर्नामेंट पदाधिकारियों के अनुसार पुरस्कार इस तरह रखे गए हैं :
प्रथम पुरस्कार : 11000/ – रूपये
द्वितीय पुरस्कार : 5100/- रूपये
तृतीय पुरस्कार : 3100/- रूपये
सेमीफाइनल की दोनों टीमों को पुरस्कार दिया जायेगा |