डोनाल्ड ट्रम्प ने ली शपथ : भारत से कौन हुआ शामिल

डोनाल्ड ट्रम्प( Donald Trump) अमेरिका के 47 वे राष्ट्रपति बने हैं, ये दूसरी बार मौका है की डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति की शपथ ली है| पुरे विश्व की निगाहें इस शपथ पर टिकी हुई हैं |
विश्व के सबसे ताकतवर देश के 47 वे राष्ट्रपति बने हैं ये शपथ 20 जनवरी 2025 को भारतीय समयानुसार 10.30 PM पर शुरू हुई |

DONALD TRUMP

भारत से कई विशिष्ठ लोग इस शपथ ग्रहण में शामिल हो रहे हैं , आइये जानते हैं इन विशिष्ठ मेहमानों के बारे में –

PIC-NDTV

विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री मोदी के विशेष दूत के रूप में राष्ट्रपति ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। विदेश मंत्री की उपस्थिति राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह में राज्य और सरकार के प्रमुखों के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष दूत भेजने के भारत के सामान्य अभ्यास के अनुरूप है, सूत्रों के अनुसार

MUKESH AMBANI AND NEETA AMBANI

बिज़नेस मैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अमेरिकी राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे, जो अमेरिका के कुछ सबसे प्रभावशाली अरबपतियों, राजनीतिज्ञों, विदेशी नेताओं और सेलिब्रिटीज़ द्वारा भी भाग लिया जाएगा। अंबानी दंपति, जो 18 जनवरी को अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन पहुंचे थे, ट्रंप के साथ एक अंतरंग ‘टार्चलाइट डिनर’ में भाग लेने वाले 100 चुनिंदा लोगों में शामिल थे, सूत्रों ने इस मामले की जानकारी दी।

kalpesh_mehta

ट्रिबेका डेवलपर्स के संस्थापक कल्पेश मेहता, जो भारत में ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन के लाइसेंस भागीदार हैं, डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी मौजूद रहेंगे।

PANKAJ BANSAL

एम3एम डेवेलपर्स के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल, जो गुरुग्राम में ट्रम्प टॉवर्स प्रोजेक्ट की कंपनी हैं, भी इस कार्यक्रम में अमेरिका में उपस्थित रहेंगे।

ASHISH JAIN

पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी समारोह में उपस्थित होंगे।

Sundar-Pichai

गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई, एलन मस्क और जेफ बेजोस जैसे प्रमुख हस्तियों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

disclaimer – मीडिया रिपोर्ट पर आधारित
विज्ञापन –

One comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *