ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बॉलीवुड की सफल हीरोइन में से एक रहीं हैं | सफल हीरोइन होने के बाद एक दम से बॉलीवुड से गायब होना उनका एक रहस्य का विषय बन गया था |
अचानक से वापिस आना और महामंडलेश्वर बनने की खबर भी आना अपने आप को फिर से ख़बरों में ममता कुलकर्णी को ला दिया है |
आइये जानते हैं कि आखिर मसला क्या है
-
Mamta Kulkarni
Source -Instagram
क्या है मामला-
पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को चल रहे महाकुंभ महोत्सव में किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में लगभग 25 साल बाद भारत वापसी की और प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ समारोहों के लिए पहुँचीं। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में उन्हें संगम में स्नान करते और पिंड दान करते हुए देखा गया, इसके बाद उनका किन्नर अखाड़े में औपचारिक रूप से induction (समावेशन) किया जाएगा।
किन्नर अखाड़े के प्रमुख महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण जी ने क्या कहा –
